हरदोई : *गर्रा नदी में छलांग लगाकर सरदार ने दी अपनी जान*

*लोनार/हरदोई*
लोनार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बैजना स्थित झाला निवासी जगतार सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र आत्मा सिंह अपनी पत्नी 40 वर्ष के साथ बाइक पर आ रहे थे दोपहर करीब 1:00 बजे अचानक उन्होंने गर्रा नदी के पुल पर बाइक खड़ी की और नदी में छलांग लगा दी छलांग लगाते समय पत्नी ने उसे पकड़ने की कोशिश की परंतु उसने पत्नी को धक्का दे दिया और नदी में कूद गया जिससे उनकी मृत्यु हो गई घटना की जानकारी पत्नी ने फोन पर परिजनों को दी तब परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये उधर घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली लोनार एसएचओ रंधा सिंह और डायल 112 मौके पर पहुंच गए उधर खबर सुनकर राहगीरों और आसपास के लोनार, नकटोरा, गढ़िया झोहाना आदि कई अनेक गांवों के लोगों की भीड़ हजारों की संख्या में इकट्ठा हो गई जिससे पुल पर जाम भी लग गया। समाचार लिखे जाने तक शाम 6:30 बजे तक काफी खोजबीन करने के बाद भी शव नहीं मिल सका था फिलहाल परिजन अभी गर्रा नदी में जाल आदि डालकर खोजबीन में लगे हुए हैं परिजनों के मुताबिक खुदकुशी करने का कोई कारण नहीं बताया जा रहा है। यह गर्रा नदी सांडी से होकर गुजरी है इसलिए घटना के बारे में थानाध्यक्ष सांडी को भी अवगत करा दिया गया है। रिपोर्ट_**अनूप कटियार आवाज इण्डिया लाइव**
Subscribe to my channel

