Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
हरदोई : *कछौना ब्लॉक के अरसेनी में मिशन नारी शक्ति की मीटिंग सम्पन्न*

*कछौना/हरदोई* आज हरदोई के कछौना विकास खण्ड के ग्राम अर सैनी मजरा टिकारी के प्राथमिक विद्यालय में मिशन नारी शक्ति की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में कछौना पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं के शसक्तीकरण हेतु महिलाओं के मौलिक अधिकारों के साथ ही बच्चियों व महिलाओं जो मनचलों व अराजकतत्वों से आत्मरक्षा के गुर भी बताए गए,कहा गया कि किसी भी परिस्थितियों में डरना नही है व तत्काल पुलिस को सूचित करना है, मीटिंग में ग्राम प्रधान,कछौना की महिला व पुरुष पुलिसकर्मी, प्रधानाचार्य, शिक्षामित्र व ग्राम की महिलाए व बालिकाएं मौजूद रहीं।
*रिपोर्ट-अनूप कटियार आवाज इण्डिया लाईव
Subscribe to my channel



