Breakingएक्सक्लूसिवबिहार

सहरसा बिहार बढ़ती ठंड को लेकर आधी रात को सड़क पर उतरे जिलाधिकारी आनन्द शर्मा। जरूरत मंद लोगों के बीच बांटे कंबल

बढ़ती ठंड को लेकर आधी रात को सड़क पर उतरे जिलाधिकारी आनन्द शर्मा। जरूरत मंद लोगों के बीच बांटे कंबल

Spread the love

विकास कुमार रिपोर्ट

*एंकर :-* बिहार के सहरसा में भी विगत दो दिनों से काफी ठंड पर रही है।आम अवाम और खासकर जरूरत मंद लोग जो फुट पात पर सोते है या बस स्टैंड में सोते है ,स्टेशन पर सोते है उनको ठंड को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को सहरसा के जिलाधिकारी आनन्द शर्मा आधी रात को अपनी पूरी टीम के साथ सदर अस्पताल,रेलवे स्टेशन,रैन बसेरा,बस स्टैंड ,पहुंचकर जरूरत मंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किये।जहाँ सबसे पहले वो सदर अस्पताल पहुंचे और सदर अस्पताल में भर्ती मरीजो के बीच कम्बल बांटे।उसके बाद जिलाधिकारी आनन्द शर्मा सहरसा स्टेशन पहुंचे और वहां भी जरूरत मंदों के बीच कम्बल का वितरण किये।
वहीं जिलाधिकारी आनन्द शर्मा ने बताया कि पिछले दो दिनों से ठंड बढ़ गयी है और शीतलहरी का सिचवेशन बढ़ गया है।इसमें जिला प्रशासन सरकार के तरफ से हमलोग लगातार प्रयासरत रहते हैं । उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा कोई भी जरूरत मंद बुजुर्ग हो या महिला ,या असहाय व्यक्ति हो जिसके पास कम्बल नहीं है उनको दिया जाय।आज हमलोग पूरे सहरसा में घूम रहे हैं अलग अलग जगहों पे।जहां पर भी ऐसे व्यक्ति दिखते हैं उन्हें कम्बल दिया जाएगा।रैन बसेरा भी देखा जाएगा।हमारी पूरी टीम का प्रयास रहेगा कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं रहे जो खुले में सोए,अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा है तो वो रैन बसेरा में जाकर सोएं।उन्होंने ये भी कहा कि शीतलहरी और ठंड से अपना बचाव रखे।
वहीं जिलाधिकारी आनन्द शर्मा ने कोविड को लेकर भी कहा कि भारत में ओमीक्राउन बीएफ सेवन वैरिएंट पाया गया है।इसलिए आपलोगों से जिलाधिकारी के नाते अनुरोध करते हैं कि आपलोग मास्क लगाना शुरू कीजिए और सोशल डिस्टेंस का पालन कीजिये।

*BYTE :-* सहरसा जिलाधिकारी आनन्द शर्मा।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com