फिरोजाबाद : भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष रूपए शुक्ला जी के नेतृत्व में ग्रामीण समस्याओं को लेकर एक वार्ता नगर पालिका ईओ से हुई

आज दिनांक 10 -8- 2021 को भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष रूपए शुक्ला जी के नेतृत्व में ग्रामीण समस्याओं को लेकर एक वार्ता नगर पालिका ईओ से हुई जिसमें भाजपा जिला मंत्री संजय परमार ने कहा ईओ नगर पालिका से कहा श्रीनगर का कूड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में ना डाला जाए समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि टूंडला एटा मार्ग की सड़कों के दोनों तरफ शहर का कूड़ा फेंका जा रहा है जिसमें बहुत अधिक संख्या में पॉलिथीन वाह खेती को नुकसान पहुंचाने वाले अपशिष्ट पदार्थ डाल दिए जाते हैं जिससे कि खेतों में नुकसान होता है और खेतों में काम कर रहे वाह रास्ते पर आने जाने वाले वाह सभी क्षेत्रवासियों को दुर्गंध बदबू से होकर निकलना पड़ता है सड़कों के किनारे लंबे-लंबे यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए हैं पुणे में आग लग जाने के कारण यूकेलिप्टस के पेड़ नीचे से खोखले हो चुके हैं जो जो थोड़ी हवा चलने पर थोड़ी बारिश होने पर सड़क सड़कों पर गिर जाते हैं जिस से एटा मार्ग जाम हो जाता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती आज जिला जिला मंत्री ने कहा नगरपालिका अपने कूड़े का इंतजाम करें ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा ना डालें अगर पुणे की पुनरावृति होती है
जिसमें अजीत जूरैल पंकज सोनू मनीष भट्ट सरिता चौहान अंकुर वर्मा आदि मौजूद रहे
*आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद के पंडित श्याम शर्मा की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel



