हरदोई : *सरकारी राशन की दुकानों पर मनाया गया अन्न दिवस*
*संवाददाता अनूप कटियार आवाज इण्डिया लाईव*
कस्बे और गावों की सभी राशन की दुकानों पर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें अफसरों को सरकार की इस योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के आदेश दिए गये है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर पाण्डेयपुर सरकारी राशन मुन्नू लाल की सरकारी दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब अन्न् योजना का ब्लॉक भरखनी के तकनीकी सहायक ने शुभारंभ किया। प्रधान पुत्र ने कहा कि सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को सरकार के माध्यम से तैयार किए गए बैग में नि:शुल्क राशन वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन को राशन की दुकानों पर लाभार्थियों को सुनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विभागीय अधिकारियों के द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने अपने क्षेत्र में उपस्थित होकर कार्यक्रम को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। सरकारी राशन की दुकानों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है।इसलिए दुकानों पर बेहतर व्यवस्थाएं रहें यह भी सुनिश्चित किया गया है सभी दुकानों पर सरकार के मनसा अनुकूल फ्री राशन वितरित किया जा रहा पाण्डेयपुर ग्राम पंचायत सरकारी राशन की दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ सुजीत कुमार कटियार की मौजूदगी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का वितरण किया गया बहीं पाडेपुर की राशन की दुकान पर प्रधान पुत्र सुजीत कुमार कटियार (तकनीकी सहायक ) की देखरेख में वितरण किया गया इस मौके रामकिशोर, बालकराम, छोटे, विमलेश पाल,नखत राम, गम्भीर प्रताप,श्री वास्तव,मौजूद रहे रिपोर्ट:**अनूप कटियार आवाज इण्डिया लाईव, **