पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी के आदेशों का पालन करते हुए मंटोला पुलिस ने अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान करने वाले लगभग तीन दर्जन नशे बाजों को किया गिरफ़्तार
पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी के आदेशों का पालन करते हुए मंटोला पुलिस ने अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान करने वाले लगभग तीन दर्जन नशे बाजों को किया गिरफ़्तार

* आगरा
आगरा : उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में थाना मंटोला पुलिस ने अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान करने वाले लगभग तीन दर्जन नशे बाजों को गिरफ़्तार कर सफलता हासिल की। थाना प्रभारी राजवीर सिंह,एसएसआई रईस अहमद चौकी इंचार्ज सुभाष बाजार, मांगेराम चौकी इंचार्ज रेलवे लाइन, नवीन तोमर व सुखदेव, देवेंद्र सिंह, परविंदर सिंह आदि ने सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान नशे बाजी करने वाले लगभग तीन दर्जन युवाओं को गिरफ्तार किया। इस धरपकड़ अभियान से शाम ढलते ही पीने वालों में हड़कंप मच गया। परंतु मंटोला पुलिस की कार्यकुशलता के चलते बच नहीं पाए। जिस प्रकार से मंटोला प्रभारी अपनी टीम के साथ अपराधियों, वांछित,वारंटीओ, असामाजिक तत्त्वों व गौरख धंधा करने वालों को निरंतर गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य कर रहे है। जिस क्षेत्र के गुंडे- मवाली, दबंग, गोरखधंधे करने वाले जैसे मादक पदार्थ शराब, जुआ खेलने वाले क्षेत्र से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। चारों ओर कानून का बोलबाला नजर आ रहा है। जनता का कहना है कि पूर्व में यहां जरा जरा सी बात पर कानून से खिलवाड़ करने से लोग नहीं चूकते थे। परंतु वर्तमान में हालत यह है कि मंटोला पुलिस की सक्रियता के चलते क्षेत्र में कोई भी कानून को हाथ में लेने से पहले अंजाम की सोचता है चाहे वह कितना ही धनवान, वलशाली, रसूखदार क्यों ना हो। जिस प्रकार से मंटोला पुलिस जिले में कानून का सर बुलंद कर रही है। वह बहुत ही काबिले तारीफ है। थाना कैंपस में देखा गया कि प्रभारी राजवीर सिंह ने सभी मदिरापान करने वाले युवाओं को नियमानुसार रिहा करते हुए यह संकल्प दिलाया कि हमें जीवन में नशे की ओर नहीं जाना है बल्कि एक अच्छे नागरिक बनकर देश के काम आना है वही एसएसआई रईस अहमद ने कहा कि चरितार्थ कहावत है जिसने शराब को पिया शराब ने उसके परिवार को पीछे किया। नशा परिवार को विनाश की ओर ले जाता है अंत में पछतावे के सिवा कुछ नहीं मिलता है। और अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel

