पाकुड: अध्यक्ष पद लिए पंचलाल यादव निर्विरोध चुने गए

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़ । गहमा गहमी के बीच उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवीनगर में शनिवार को अध्यक्ष के रूप में पंचलाल यादव को निर्विरोध चुना गया। पंचलाल यादव ने कहा जो मुझे दायित्व दिया गया है मैं बखूबी निभाऊंगा। शिक्षा का स्तर को बढ़ाने का काम करूंगा और माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं माननीय शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी से मिलकर प्लस टू का अपग्रेट कराऊंगा। पंचलाल यादव स्वभाव के धनी, मिलनसार, सादा जीवन, ग्रामीणों के दु:ख -दर्द में शामिल होने वाले कर्मठ एवं योग्य व्यक्ति हैं।पंचलाल यादव की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पूर्व में भी मध्य विद्यालय नवीनगर में” विद्यालय प्रबंधन समिति ” के अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं । आज के “विद्यालय प्रबंधन समिति “के गठन में पर्यवेक्षक के रूप में रजनीश रंजन सिन्हा एवं लेनीन दुबे और उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. शमसेर आलम , शिक्षक मो. मुख्तार आज़म, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. मुशर्रफ हुसैन, विजय कुमार राय, शरीफ इकबाल, आशिकुल शेख, जेम्स सोरेन, एवं ग्रामीण लोगों की उपस्थिति रहे।
Subscribe to my channel


