Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
पाकुड: बंधन शिक्षण संस्थान के बच्चों ने किया पौधारोपण

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़ । सदर प्रखंड अंतर्गत चेंगाडांगा में बंधन शिक्षण संस्थान की ओर से बंधन कर्मियों ने एरिया कोऑर्डिनेटर राजेंद्र प्रसाद दास एवं टीम लीडर प्रशांत दास के नेतृत्व मे संस्थान के सदस्यों के साथ संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ पौधा रोपण किया। टीम लीडर प्रशांत दास ने बताया कि नवीनगर ब्रांच के चेंगाडांगा सहित कई गांव में करीब 400 पौधारोपण किया गया।बताया गया कि वायु में फैला प्रदूषण , बीमारियों से बचने के लिए पेड़-पौधे के बिना मानव जीवन अधूरा है।वृक्ष हमारे जीवन के साथी है वृक्ष नहीं तो जीवन नहीं। इसलिए सभी को पेड़ पौधा लगाना चाहिए। मौके पर संस्था कर्मी अभिजीत राय, आलोक कुमार मंडल एवं शिक्षिका सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
Subscribe to my channel



