फिरोजाबाद नन्दोंत्सव के अवसर पर कृष्णमय हुई कावेरी कोस्तुव
नन्दोंत्सव के अवसर पर कृष्णमय हुई कावेरी कोस्तुव
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट
लल्ला की सुनि के मैं आई जसोदा मैया ले लो बधाई – नोनिता खुराना
आत्मनिर्भर एक प्रयास संस्था के महिला प्रकोष्ठ ने आयोजित किया नंदोत्सव
आगरा। आत्मनिर्भर एक प्रयास संस्था के महिला प्रकोष्ठ ने आज कावेरी कौस्तुभ सोसाइटी में नंद उत्सव का आयोजन किया।
नन्दोंत्सव के अवसर पर महिलाओं ने कान्हा के भजन गाए। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, भजन पर तो ऐसी भक्तिधारा बही कि ही कोई अपनी सुध बुध खो बैठा। आयोजक नोनिता खुराना ने बधाई गीत गाया तो हर कोई सुनता रह गया। बिरज में है रही जय जयकार नंद घर लाला जायो है, जियो श्याम लाला.., नंद घर बज रही आज बधाई, कन्हैया झूले पालना नेक हौले झोटा दीजो, नंद घर अंगना में बज आज रही आज बधाई, हाथी घोड़ा पालकी जैसे भजनों पर महिलाएं झूमती रहीं।
नोनिता खुराना ने बताया कि नंदोत्सव में कान्हा के लिए पुष्पों से सुसज्जित झूला तैयार किया गया। एक बालक को कान्हा के रूप में सजाया गया। हर कोई उसी की देख रहा था। व्यवस्थाएं कृष्णभक्त राजेश खुराना ने संभाली।
इस दौरान नंदोत्सव में कृष्णभक्त सुप्रशिद्ध समाज सेवक राजेश खुराना, डॉ. संदीप अग्रवाल, पंकज खंडेलवाल, राकेश त्यागी, रंजना सिंह पवार, प्रतिभा जिंदल, समेत शहर के सभी गन्यमान लोग मौजूद रहे।