सुपौल : वार्ड सचिवों ने निकाला गांधी मैदान से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश मार्च का रैली।

रिपोर्टर आलोक बादल

एंकर:- मामला बिहार का गया जिला का है।
वार्ड सचिव संघ गया के जिला कमेटी के जिला के सभी प्रखंड के अध्यक्ष एवं सभी पंचायत अध्यक्ष और सभी गया के सभी प्रखंड पंचायत के सभी वार्ड सचिव आज दिनांक 22/ 7/2021 दिन बृहस्पतिवार को गांधी मैदान के गांधी मंडप में वार्ड सचिव ने एक बैठक रखी जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल पहुंचाना और पक्की नल्ली और पक्की सड़क का कार्य सभी पंचायत में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के वार्ड सचिव के माध्यम से 4 वर्षों से दिन रात मेहनत करके ईमानदारी पूर्वक कार्य किये जिसे आज धरातल पर हर घर नल जल पक्की सड़क नाली धरातल पर उतरा है। इसमें सचिव का बहुत बड़ा योगदान है। वार्ड सचिव की मुख्य मांग 3 सूत्री है। एक में वार्ड सचिव को सेवा को अस्थाई किया जाए। मानदेय दिया जाए और सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए इसी विषय पर आज सभी वार्ड सचिव बैठकर चर्चा किए और हम लोग बिहार सरकार से मांग करते हैं कि यह हम लोग की मांग जल्द- जल्द पूरा किया जाएगया जिला के वार्ड सचिवों ने निकाला गया गांधी मैदान से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश मार्च की रैली गया जिला सचिव चंद्रशेखर आजाद जिला सलाहकार देवेंद्र प्रसाद पंचायत वार्ड सचिव संघ गया और सभी प्रखंड के अध्यक्ष एवं सभी पंचायत अध्यक्ष और सभी सचिव सम्मिलित हुए
अब देखने वाली बात होगी कि सुशासन बाबू की राज्य में सभी वार्ड सचिव ऐसे ही भूखे मरते रहेंगे यह सरकार सभी वार्ड सचिव का जो मांगे है। उन मांगों को सरकार पूरी करती हैं।
Subscribe to my channel



