पाकुड: अमन चैन के साथ ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
कोरोना से देश व दुनिया की हिफाजत की मांगी दुआ
पाकुड़ । कोरोना काल के दूसरे ईद उल अजहा की नमाज़ ईदगाहों ,मस्जिदों में कोविड 19 के गाइड लाइन पर अमल करते हुए चन्द लोगो ने नमाज अदा की। कम संख्या में लोग मस्जिदों मदरसों और घरो पर नमाज़ अदा की । मदरसा अहलेसुन्नत गौशिया अशरफिया मंसूरी टोला में कमिटी सदस्यों के साथ चन्द लोगो ने नमाज़ ईद उल अजहा ऑफ की मौलाना रियाज अहमद ने नमाज़ पढ़ाई मुल्क के साथ साथ पूरी दुनिया को कोरोना से हिफाजत की दुआ की। मौलाना अहमद ने अपने खेताब में कहा कि जानवर की कुर्बानी देने सुन्नत इब्राह्मी है । हर मालदार मोमिन मर्द और औरत पर फर्ज है । जो जानवर खरीदने की हैसियत रखता हो उन्हें कुर्बानी जरूर करनी चाहिए ।अगर आप पर कर्ज है तो कुर्बानी जरूरी नही है। जानवर के गौसत को गरीब मिस्कीनों में तकसीम कर उनको कुर्बानी के खुशी में शामिल करें। उन्होंने लोगो से अपील की के कोरोना काल को देखते हुए अपनो के बीच खुशी मनाये। नमाज़ अदा करने वालो में नूर आलम ,जैनुल्लाब्दीन ,ज़ाकिर अलीम दब्बू छोटू , असलम आदि मौजूद थे।
Subscribe to my channel



