Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
उन्नाव : उन्नाव के सरोसी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व पशुधन मंत्री स्व मनोहरलाल के85वे जन्म दिन के अवसर पर उनकी मूर्ति का शिलान्यास किया

*ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव*
आज उन्नाव के सरोसी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व पशुधन मंत्री स्व मनोहरलाल के85वे जन्म दिन के अवसर पर उनकी मूर्ति का शिलान्यास किया शिलान्यास के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सपा नरेश उत्तम भी साथ रहे। जिला अध्यक्ष समाजवादी धर्मेंद्र यादव, सपा एमएलसी सुनील साजन, पूर्व विधायक उदय राज, सुधीर रावत, पूर्व सांसद अन्नू टंडन, समेत जिले के प्रमुख सपा कार्यकरता उपस्थित रहे।
उन्नाव से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
Subscribe to my channel

