बाँदा: पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटी समेत पांच को पीटकर किया घायल।

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बाँदा शहर के निम्नीपार स्थित काशीराम कॉलोनी चूना भट्टी में बुधवार की रात दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटी समेत पांच लोगों पर डंडों और लोहे की रॉड से मारकर लहूलुहान कर दिया घटना से इलाके में हड़कंप मच गया चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
काशीराम कॉलोनी निवासी निशरून पत्नी खलील खां उम्र (50) वर्ष बुधवार की रात अपने दो शादिक उम्र (27) आसिब उम्र (25) दो बेटी नजमा (20) नाजरीन(18) के साथ कमरे में बैठे थे। तभी आधा दर्जन से अधिक लोग घर में घुस आए सभी के ऊपर डंडा और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इससे सभी लोग लहूलुहान हो गए चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। आरोपी मौके से भाग निकले पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल निशरून ने बताया कि पड़ोसी अरविंद का सलीम से विवाद चल रहा है। सलीम ने कॉलोनी में दीवार खड़ी करा ली है। इसी को लेकर दोनों में तनातनी चल रही थी जबकि उसके पुत्र शादिक सलीम से बोल देते थे। यह बात अरविंद को नागवार गुजरी इसी रंजिश के चलते बुधवार की रात को आधा दर्जन लोग घर में घुसकर मारपीट किया।
Subscribe to my channel


