फिरोजाबाद : अनशन पर बैठे मज़दूरों की हड़ताल खत्म कराने और उनसे मिलने पहुँचे फ़िरोज़ाबाद सांसद चन्द्र सेन जादौन ।

फिरोजाबाद
अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट
एंकर:- शासनादेश के मुताबिक चूड़ी जुड़ाई मजदूरों के मेहनताने की लड़ाई अब और जोर पकड़ने लगी है हड़ताल के 13 दिन आज सांसद चंद्र सेन जादौन, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार संग तमाम प्रशाशनिक अमला मज़दूरों की हड़ताल खत्म कराने ऐलान नगर सहित तमाम क्षेत्रो में पहुँचें जहां मज़दूरों ने श्रमिक नेता रामदास मानव की मौजूदगी में बात करने का हवाला देकर हड़ताल जारी रखी ।
वीओ:- एलान नगर में विनोद कुमार प्रजापति भूंख हड़ताल पर बैठे है क्योंकि चूड़ी जुड़ाई मजदूरों की मांग को लेकर आंदोलन रफ्तार पकड़ने लगा है हड़ताल के 13वें दिन एलान नगर में भाजपा से फ़िरोज़ाबाद सांसद चंद्रसेन जादौन संग भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार सहित तमाम प्रशासनिक अमला ऐलान नगर सहित तमाम श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में हड़ताल खत्म कराने के उद्देश्य से कुरकुरे और कोल्डड्रिंक लेकर पहुंचे लेकिन मजदूरों ने सीधे तौर पर किसी भी बातचीत और हड़ताल खत्म करने से इंकार करते हुए कहा कि जब तक हमारे नेता रामदास मानव की मौजूदगी में समझौता नहीं होगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी इस दौरान फिरोजाबाद सांसद चंद्रसेन जादौन एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने मजदूरों से गुजारिश की कि वह अपने नेता को बुलाएं हम उनसे बात करने को तैयार हैं अब ऐसे में श्रमिक नेता रामदास मानव कब सामने आते हैं? वहीं कब आखिकार कांच उद्योग पर चूड़ी जुड़ाई मजदूरों की हड़ताल के जो बादल गहरा रहे हैं आखिरकार कब हटेंगे? यह तो आने वाला ही बताएगा लेकिन फिलहाल मजदूर अपनी मांगों को लेकर अडिग दिखाई दे रहे हैं ।
बाइट-मज़दूर, सांसद चन्द्र सेन जादौन, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार
Subscribe to my channel



