Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढवा : करमा गांव में मोबाइल टावर के समीप तकरीबन 2 दिनों से जंगली जानवर नीलगाय मृत पड़ा हुआ है

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा गांव में मोबाइल टावर के समीप तकरीबन 2 दिनों से जंगली जानवर नीलगाय मृत पड़ा हुआ है परंतु इसको हटाने के लिए अभी तक कोई भी नहीं आया है इस संबंध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह जब हम लोग शौच के लिए बाहर निकले तो हम लोगों ने देखा कि खेत में एक नीलगाय मृत पड़ा हुआ है वही ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से खेत में पड़े मृत नीलगाय को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है
Subscribe to my channel


