चित्रकूट : विजली विभाग की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
जनपद चित्रकूट के थाना राजापुर अन्तर गत ग्राम सरधुआ के खरियारी पुरवा में आकस्मिक खंभे में लगा ट्रांसफार्मर पूरा खंभा सहित अचानक गिर पड़ा जिसमें विजय यादव का एक बैल मर गया विद्युत विभाग के सभी कर्मचारियों से अनुरोध है की कि वह क्षेत्र में लगी हुई विद्युत का परीक्षण अच्छे से किया करें क्योंकि आज सिर्फ एक बैल मरा है कल के दिन यहां पर कुछ भी हो सकता था फिर उसका जवाब कौन देगा यह सभी गांव वालों का कहना है यह घटना लगभग शाम 4:00 बजे की है गांव वालों का कहना है यहां पर कई बार पुलिस आ चुकी पर अभी आज तक कुछ निस्तारण नहीं हो पाया है विद्युत विभाग की लापरवाही क्षेत्र में दिन पर दिन बढ़ रही है जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं शासन प्रशासन से ग्रामीणों ने निवेदन किया है यथाशीघ्र गांव में विद्युत व्यवस्था सही करा दे अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता है इस मौके पर आक्रोशित ग्रामीण उपस्थित रहे
जिला संवाददाता राहुल त्रिपाठी
Subscribe to my channel



