Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद : तहसील परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विकास खण्ड कार्यालय, रोडवेज बस स्टैंड, शुभाष चौराहा, पुलिस पिकेट स्थल, सुलभ शौचालय, के साथ वार्ड न 18 कंवल टॉकीज रोड़, निकुंज कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, प्रकाश नगर, तेलमिल रोड़, बिहारी विलास आदि स्थानों पर सेनेटीजिंग किया l

आज दिनाँक 9/7/21 को तहसील परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विकास खण्ड कार्यालय, रोडवेज बस स्टैंड, शुभाष चौराहा, पुलिस पिकेट स्थल, सुलभ शौचालय, के साथ वार्ड न 18 कंवल टॉकीज रोड़, निकुंज कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, प्रकाश नगर, तेलमिल रोड़, बिहारी विलास आदि स्थानों पर सेनेटीजिंग किया l
*आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel



