गढवा: फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का निधन मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में थे भर्ती 98 साल की उम्र में ले ली अंतिम सांस
झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
एजेंसी भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार और सीने अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार ने आज सुबह 7:30 बजे अंतिम सांस ली है मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था दिलीप कुमार की तबीयत पिछले 2 साल से लगातार खराब चल रही थी 29 जून को उन्हें एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था आज सुबह अचानक उन्होंने दम तोड़ दिया हालांकि दिलीप कुमार की पत्नी अभिनेत्री सायरा बानो ने मंगलवार को यह ट्वीट करके बताया था कि दिलीप साहब की तबीयत में सुधार हो रहा है अविभाजित भारत के पाकिस्तान वाले इलाके में दिलीप कुमार को जन्म हुआ था हिंदी सिनेमा में आने के बाद दिलीप कुमार ने अपनी एक अलग पहचान बनाई बॉलीवुड में उन्हें ट्रेजेडी किंग के नाम से जाना जाता था साल 1998 में उन्होंने आखिरी बार हिंदी सिनेमा में काम किया