भवनाथपुर : ।। एक मां ने अपनी बेटा को गुमशुदगी में दिन रात भटकती फिर रही है। लेकिन पता नहीं चला लड़का गया कहां।।

भवनाथपुर से संवाददाता शिव कुमार का रिपोर्ट।
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के फूलकुमारी देवी ने अपने 14 वर्षिय बेटा प्रिंस कुमार को बिना सूचना के घर से गायब होने की लिखित सूचना भवनाथपुर थाने में दिया था ,एक सप्ताह लड़का को खोए हुए हो गया। लेकिन लड़का का कोई आता पाता नहीं चला।उसे तलाश करने के लिए माँ दिन भटकती फिर रही है।फूलकुमारी देवी ने बताया कि श्रीबंशीधर नगर के कुम्ब में मेरा घर है । अभी वर्तमान में टाउनशिप में रहती हूँ ।बीते 30 जून के लगभग 11 बजे दिन से बिना सूचना के मेरा बेटा घर से गायब है ।जिसको अपने सगे सम्बन्धियो के पास काफी खोज बिन के पश्चात नही मिलने पर किसी अनहोनी की असंका से एक सप्ताह पूर्व थाना में लिखित आवेदन देकर अपने बच्चे की खोजने की गुहार लगाई थी। लेकिन पुलिसिया द्वारा अभी तक कोई सूचना नहीं मिलने से बेटे के याद में पागल जैसा लगने लगा है।
Subscribe to my channel


