चित्रकूट : नाथन त्रिपाठी को नहीं मिल रहा न्याय

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज
जनपद चित्रकूट के तहसील राजापुर अंतर्गत ग्राम नोनागर अतरसुई निवासी नाथन त्रिपाठी पुत्र रामसीरोमणी की पुत्री सविता जो गढ़ीवा तहसील कर्वी कोतवाली कर्वी में श्रवण द्विवेदी के साथ 15 वर्ष पहले शादी हुई थी,दो बच्चे आदित्य 11 वर्ष कल्लू 8 वर्ष के पुत्र भी हैं 22: 06: 2021 से अपने ससुराल से लापता है और बुजुर्ग पिता बराबर खोजबीन कर रहे हैं और जनपद के बड़े-बड़े कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं यह भी लगता बुजुर्ग लगभग 15 दिन से परेशान हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है
ससुराल पक्ष पर कई तरह के शक है क्योंकि सविता के रूम में टूटी हुई चूड़ी और टूटा फूटा मोबाइल पड़ा हुआ था और 22 तारीख शाम को उसने अपने घर में फोन करके कई तरह की नाराजगी व्यक्त की थी। जिससे ससुराल पक्ष पर कई तरह के सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं
ससुराल पक्ष इस संबंध में किसी भी प्रकार का कोई सहयोग करने के लिए राजी नहीं हैं।
आखिर यह बुजुर्ग जिसकी उम्र लगभग 80 वर्ष है अपनी यह दुखी दास्तान कहां लेकर जाए कहां मिलेगा इस बुजुर्ग को न्याय अखिर कब तक नहीं मिलेगा न्याय नाथन त्रिपाठी जी द्वारा सूचना प्राप्त
मण्डल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel

