तेज रफ्तार बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत
तेज रफ्तार बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* तेज रफ्तार बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत। मधेपुरा का रहने वाला था युवक। सहरसा से घर जाने के दौरान हुआ हादसा।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा से खबर आ रही जहां आज शुक्रवार को तेज रफ्तार से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया।जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।आनन फानन में स्थानीय लोग जख्मी युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉ ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की ख़बर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना सदर थाना क्षेत्र के आर एम कॉलेज के पास की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर जुटी तफ्तीश में।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान दिलखुश कुमार के रूप में हुई है जो सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियाँ चौक स्थित लॉज में रहकर पढ़ाई करता था।और इंटरमीडिएट का छात्र था।आज मृतक युवक सहरसा से अपना घर मधेपुरा जिले के इटवा गांव जा रहा था।उसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के आर एम कॉलेज के पास युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी।जिससे युवक गंभीर अवस्था में जख्मी हो गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
वहीं सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी की माने तो सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल वाला का आर एम कॉलेज के पास दुर्घटना हो गया।सूचना मिलते पर वहां पहुंचे तो पता चला जो उक्त युवक का खुद का मोटरसाइकिल था जो स्पीड से जा रहा था और गिर गया कुछ दूर तक घसीटे चला गया।उसके बाद वहां के लोगों के द्वारा युवक को सदर अस्पताल लाया जा रहा था जहां रास्ते में ही युवक की मृत्यु हो गयी।उन्होंने ये भी बतायी की युवक मधेपुरा जिला का रहने वाला था।
Subscribe to my channel


