पाकुड: दूसरा दिन जारी रहा प्लास्टिक मुक्त छठ घाट की सफाई

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रीपोर्ट
पाकुड़ । भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज कुमार साह के नेतृत्व में दूसरे दिन “प्लास्टिक मुक्त अभियान” के तहत पाकुड़ नगर के टीन बंगला तालाब के छठ घाट साफ़ सफ़ाई करते हुए चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। पंकज ने बताया कि तालाब में गंदगी और पौलिथिन से भरा हुआ था।इसीलिए दूसरी बार सफ़ाई कार्यक्रम के लिये इस तालाब को चुना गया।तालाब पाकुड़ मुख्य सड़क के किनारे पर अवस्थित है। आस पास के लोगों को इस तालाब को स्वच्छ रखने के लिये जाग्रत करने का भी प्रयास किया गया और यथासंभव तालाब की सफ़ाई की गई।
पंकज जी ने बताया की टीन बंग्ला छठ घाट जब तक पूरी तरह सफाई नहीं हो जाता है निरंतर भाजपा कार्यकर्ता इस तालाब को रोजाना साफ करेंगे।
प्लास्टिक मुक्त अभियान पाकुड़ जिला संयोजक अमृत पांडे उपस्थित थे। मौके पर नगर महामंत्री सोहन मंडल, पार्थ रक्षित, , पिंका पटेल, संजय सरकार, , चंदन सिंह,नगर कार्यक्रम प्रभारी राजा साह , , अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष गणेश रजक, किसान मोर्चा के नेता सुमीत चौबे, भाजपा नेता ऋषि सिंह एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel



