फिरोजाबाद : फिरोजाबाद के विकासखंड नारखी में नवनिर्वाचित प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आमने-सामने

फिरोजाबाद
विकासखंड नारखी में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों से तालमेल ना मिलने से जमकर काटा हंगामा
फिरोजाबाद के विकासखंड नारखी में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को हटाने के लेकर प्रधानों ने दिया धरना
विकासखंड नारखी में प्रधान नहीं बना पा रहे हैं विकास खंड अधिकारी से संयोग
प्रधान और विकास अधिकारी आखिर कैसे करेंगे विकास कार्य ???
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकास की धारा को कैसे आगे बढ़ाएंगे
विकासखंड नारखी में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की विकास की योजनाओं को लगाया जा रहा है पलीता
खंड विकास अधिकारी ने जिले के आला अधिकारियों से की शिकायत
शिकायत के बावजूद भी नहीं हो पाई किसी भी पंचायत अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही
विकासखंड नारखी कार्यालय के गेट पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को हटाने को लेकर नवनिर्वाचित प्रधानों ने दिया घंटों धरना
विकास खंड अधिकारी नरेश कुमार के कार्यवाही के आश्वासन पर माने नवनिर्वाचित प्रधान
विकास खंड अधिकारी का कहना कि जल्द ही पंचायत विकास अधिकारी को हटाने की जाएगी कार्यवाही
विकास खंड अधिकारी नरेश कुमार ने उच्चाधिकारियों को कराया अवगत
*सबसे बड़े सवाल????*
*आखिर क्यों नही तालमेल बन पा रहा है नए प्रधान और सचिवो का तालमेल*
*क्या दोनों लोगों के बीच सरकारी योजनाओं के लिए आबंटित धन (मलाई) का बंदरबाट करने की जुगाड़ नही हो पा रही है ?????*
*क्या वर्षो से जमे पड़े ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नारखी में जमा चुके है अपने पैर,क्या नारखी में बड़ा कॉकस कर रहा है काम ?????*
रिपोर्ट अरविंद कुमार श्रीवास्तव
आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



