Breakingएक्सक्लूसिवबिहार

आई पी गुप्ता के विधायक पद की शपथ लेने पर पान समाज ने जताया हर्ष

आई पी गुप्ता के विधायक पद की शपथ लेने पर पान समाज ने जताया हर्ष

Spread the love

आई पी गुप्ता के विधायक पद की शपथ लेने पर पान समाज ने जताया हर्ष

सहरसा विकास कुमार 

बिहार विधानसभा आम चुनाव में 18 वीं विधानसभा सत्र में सहरसा 75 विधानसभा क्षेत्र से इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता जो महागठबंधन से विधानसभा के उम्मीदवार थे। जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निवर्तमान विधायक आलोक रंजन को 2038 वोटो से चुनाव हराकर अपनी जीत दर्ज की थी।सोमवार को विधानसभा में शपथ लेने पर पान समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त कर सहरसा के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।वही विधायक इंजीनियर इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता के शपथ लेने पर इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता डॉ धनोज कुमार एवं सहरसा जिला से कांग्रेस नेता बिहार प्रदेश सोशल मीडिया एवं आई टी सेल के सचिव सह जिला प्रवक्ता आशीष कुमार ने बधाई दिया।अपने संदेश में कहा कि आज बिहार का पूरा तांती ततवा पान समाज खुशी से झूम रहे है। यह घड़ी उनसभी के लिए ऐतिहासिक है। विधानसभा में शुक्रिया सहरसा जय पान का नारा उदघोष हुआ। इससे पूरे तांती ततवा पान समाज के साथ पूरा सहरसा खुशी की अनुभूति महसूस कर रहा है। इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता डॉ धनोज कुमार ने कहा कि सहरसा के लिए गेटवे ऑफ बिहार का नारा हमारे आई पी गुप्ता के तरफ से दिया गया था अब वो नारा को भलीभांति धरातल पे उतारा जाएगा।जिसके अंतर्गत स्वच्छ सहरसा सुंदर सहरसा भव्य सहरसा और भ्रष्टाचार मुक्त सहरसा का निर्माण होगा। साथ ही सबों से कहा कि विधायक इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता सभी के लिए सुगमता से सप्ताह के सातों दिन और चौबीस घंटे हर पल रात दिन उपलब्ध रहेंगे।साथ ही आमजन की समस्याओं का सही समाधान किया जाएगा।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com