खुद की गलती से अपनी ही अवैध हथियार से लगी थी गोली
खुद की गलती से अपनी ही अवैध हथियार से लगी थी गोली

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777.
*स्टोरी :-* खुद की गलती से अपनी ही अवैध हथियार से लगी थी गोली। जख्मी ने पुरानी रंजिश में दिया था तीन नाम।
*एंकर :-* अपनी गलती और खुद को निर्दोष साबित करने के लिए युवक ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए तीन लोगों पर गोलीबारी का आरोप लगाया था। अब पुलिस जांच में जब मामला खुला तो खुद सहित उसके छह दोस्त ही दोषी पाया गया और पुलिस ने जख्मी के तीन दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। खुद की गलती से युवक को गोली लगी और पुराने रंजिश का बदला लेने के लिए उसने तीन युवकों का नाम देकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी को हिरासत में भी ले लिया। जब तीनों से पूछताछ की गई तो तीनों युवकों ने घटना में शामिल रहने से इनकार किया तो पुलिस ने अपनी अनुसंधान को आगे बढ़ाया तो जख्मी को खुद से ही गोली लगने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने जब जख्मी से कड़ाई से पूछताछ की तो जख्मी ने सच्चाई उगल दिया। पुलिस ने बिना देर किए जख्मी के तीन दोस्त प्रेम आनंद, नमो नारायण, प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि घटना के बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दोस्तो के साथ अवैध देशी कट्टा देखने ओर दिखाने के दौरान जख्मी को हथियार गिरने से खुद की गोली लग गई। जिसकी तहकीकात की गई। जानकारी मिली कि जख्मी गोलू सिंह अपने साथी प्रेम आनंद, प्रवीण कुमार, अभिषेक कुमार, छोटू, अंकित एक जगह एकत्रित हो कर अवैध हथियार देख रहा था। इसी दौरान हथियार गिर गया और गोली चल गई। गोली गोलू के जांघ के समीप लगी। उन्होंने बताया कि मो अजमेर जिसका नाम जख्मी ने लिया था उससे जख्मी का बाइक चोरी को लेकर विवाद था। जिसके कारण उसने पुलिस को दिग्भ्रमित करने के लिए मो अजमेर सहित अन्य का नाम दे दिया था। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल जख्मी के अन्य दोस्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस हिरासत में लिए गए मो अजमेर की जख्मी की बाइक चोरी मामले में संलिप्तता सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
Subscribe to my channel



