1 देशी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी हुआ गिरफ्तार
1 देशी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी हुआ गिरफ्तार
लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
1 देशी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी हुआ गिरफ्तार
1 देशी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी हुआ गिरफ्तार। एसडीपीओ मुकेश ठाकुर आज रविवार को प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
सहरसा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। बीते कल शनिवार को संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना पर सोनवर्षा राज थाने की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 1 देशी पिस्टल 4 जिंदा कारतूस बरामद किया।आज रविवार को सिमरीबख्तियारपुर के डीएसपी मुकेश ठाकुर ने सदर थाना सहरसा में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी मुकेश ठाकुर ने बताया की बीते कल 10 अगस्त को सोनवर्षा राज थान क्षेत्र अंतर्गत साम के समय संध्या गस्ती के दोरान एक गुप्त सूचना मिली की ग्राम लगमा स्थित बलतोड़ा पुल के समीप एक युवक हथियार के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।सूचना की सत्यापन के लिए सोनवर्षा राज थान की पुलिस टीम को भेजी गई ।सूचना सत्य पाया गया।जब पुलिस बलतोड़ा पुल के पास पहुंची तो पुलिस गाड़ी देखकर वह युवक भागने का प्रयास करने लगा जिसको सशत्र बल के सहयोग से पकड़ा गया।पकड़ाए युवक से जब पूछताछ की गई तो वह अपना नाम आशुतोष झा पिता स्वर्गीय मंटू झा घर लगमा थानां सोनवर्षा राज का रहने वाला बताया गया।जब उक्त युवक की तलाशी ली गयी तो उनके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।इस संबंध में सोनवर्षा राज थाने में 137/24 कांड दर्ज कर लिया गया।उन्होंने ये भी बताया कि इसका पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है।इनको न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।