लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
अचानक विशाल बरगद का गिरा पेड़
अचानक विशाल बरगद का गिरा पेड़। एक बाइक और एक रिक्शा हुआ क्षतिग्रस्त। बाल बाल बचे लोग।रिक्शा चालक लगी हल्की चोट।
सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ नगर निगम क्षेत्र के जननायक कर्पूरी चौक स्थित एसपी कार्यालय के सामने हनुमान मंदिर परिसर में लगा विशाल बरगद का पेड़ गिरा।पेड़ गिरने से अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया।वहीं बाल बाल बचे लोग।हालांकि कोई हताहत की सूचना नहीं है।केवल 1 ई रिक्शा और 1 बाइक क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही साथ बगल में खड़े एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई है जिसको स्थानीय लोगों के द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया है।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंचकर गाछ को कटिंग कर हटाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी कार्यालय के सामने एक हनुमान मंदिर है और उसके बगल में चाय पान की दुकान है।वहां लोगों की भीड़ काफी रहती है संयोग था जिस समय विशाल बरगद का पेड़ गिरा उस समय कम ही लोग वहां थे केवल एक बाइक और एक ई रिक्शा लगी हुई थी।जो पेड़ गिरने से दब गया और क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं बगल में खड़े एक व्यक्ति की घायल होने की सूचना है।