
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* 200 घर नदी में समाने का है डर।
*स्टोरी :-* सुरसर नदी में कटाव को लेकर लोगों में दहसत का माहौल। 200 घर नदी में समाने का है डर। स्थानीय लोग जिला प्रशासन से बाढ़ आने से पूर्व कटाव को रोकने की कर रहे हैं मांग।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से खबर निकल कर सामने आ रही है जहाँ सहरसा जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड अंतर्गत बरगांव पंचायत के मोतीपुर स्थित लक्ष्मीपुर महादलित टोला वार्ड नं 11 के तकरीबन 200 घर सुरसरि नदी के कटाव के समीप आ गया है।अत्यधिक कटाव होने के कारण नदी में घर विलीन होने के लिए काफी नजदीक है। ।जिसको लेकर महादलित टोला के लोगों में दहसत का माहौल है।सैकड़ों महादलित परिवार जिला प्रशासन और सरकार से बाढ़ के पूर्व नदी के कटाव को रोकने की मांग कर रहे हैं।नदी का कटाव महादलित टोला से मात्र 50 फिट की दूरी तक पहुंच चुका है अगर समय रहते जिला प्रशासन बाढ़ आने से पूर्व कोई मुक्कमल व्यवस्था नहीं करेगी तो सैकड़ों घर नदी में समा सकता है।लोगों में दहसत का माहौल है।
Subscribe to my channel



