मधेपुरा लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना का बयान।
मधेपुरा लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना का बयान।

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्टोरी :-* मधेपुरा लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना का बयान।
*एंकर :-* मधेपुरा लोकसभा के तीनों विधानसभा, सहरसा, सोनवर्षा, महिषी में मतदान की प्रक्रिया चल रही है। मतदाताओं में काफी उत्साह देखी जा रही है मतदाता कतार में लगकर अपने मत का कर रहे हैं प्रयोग।खासकर महिलाओं में काफी उत्साह देखी जा रही है।वहीं पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना सौरबाजर विधानसभा में आज अपने गांव रौता में बूथ संख्यां 35 पर अपने मत का प्रयोग किये।मतदान देने के बाद पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा की अपना मत अपना अधिकार सब लोगों को मत देना चाहिए।जिसको भी दे ।कोशी का पिछड़ा इलाका है वर्षों से ओवर ब्रिज नहीं बना है रेल का कनेक्टीविटी नहीं है एयरपोर्ट नहीं है।ये इलाका स्वास्थ्य के मामले में शिक्षा के मामले में पीछे है।सभी लोग ध्यान रखे और ध्यान रखकर वोट दें।उन्होंने ये भी कहा राजनीतिक दल के प्रति लोगों का मोह भंग हुआ है इसलिए ये हालत हुई है।हम लोगों से अपील करते हैं लोकतंत्र में मत सबसे महत्वपूर्ण चीज है वो निश्चित रूप से अपने अधिकार के लिए अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान जरूर करें।
वहीं सोनवर्षा विधानसभा के मैना बूथ संख्या पर आए मतदाता अजय कुमार की माने तो मेरा जो मतदान करने का मुद्दा है मैं एक पेशे से शिक्षक हूँ निश्चित रूप से हमारे विद्यार्थी है कमर तोड़ मेहनत कर रहे हैं उन्हें रोजी रोजगार चाहिए,जो कि शिक्षा व्यवस्था में आगे हैं उसे रोजगार नहीं मिलेगा शिक्षा जो होना चाहिए रोजगार उन्मुख होना चाहिए उन मुद्दों के लिए वोटिंग् करने आया हूँ।