
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार।
*स्लग :-* शॉट सर्किट से खड़ी दो बस में लगी आग।
*स्टोरी :-* शॉट सर्किट से खड़ी दो बस में लगी आग। एक बस जलकर हुआ खाक,दूसरा बस जला आधा।।बाल बाल बचे यात्री।आग लगने से बस स्टैंड में अफरा तफरी का माहौल।मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर किया काबू।
*एंकर :-* सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ आज शनिवार को बस स्टैंड में शार्ट शर्किट से खड़ी दो बस में आग लग गयी।आग लगने से एक बस जलकर खाक हो गया,तो दूसरा बस आधा जला।गनीमत रही कि बस में बैठे दो यात्री बस से कूदकर अपनी जान बचाई।वहीं आग लगने के बाद बस स्टैंड में अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन कार्यालय को फोन से सूचना दिया।सूचना मिलते ही फ़ौरन अग्निशमन अधिकारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर किया काबू।लेकिन तबतक एक बस जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार एक बस का नाम आनंद बिहार है जिसका न BR 19 D 12/25 है ।जो सहरसा से आलमनगर जाती है।दूसरी बस का नाम छिन्न मस्तिक है ये भी सहरसा से आलमनगर जाती है।ये दोनो गाड़ी बस स्टैंड में लगी हुई थी और दो यात्री बस में बैठा हुआ था।उसी दौरान एकाएक शार्ट सर्किट से खड़ी बस में आग लग गयी।आग लगते देख दो बस यात्री कूदकर अपनी जान बचाई।वहीं जबतक में अग्निशमन कार्यालय को स्थानीय लोगों के द्वारा सूचित किया गया तबतक बस जलकर खाक हो गया।
वहीं घटना स्थल पर मौजूद अग्निशमन अधिकारी मनोज कुमार की माने तो सूचना मिली कि नगर निगम क्षेत्र के प्रशांत सिनेमा रोड के पास खड़ी बस में आग लग गई है।सूचना मिलते ही अग्निशमन गाड़ी लेकर हमलोग घटना स्थल के लिए प्रस्थान किये।लेकिन रेलवे ढाला लगा हुआ था जिसके चलते 10 मिनट लेट पहुंचे।और जब पहुंचे तो बस की आग को बुझाया गया।और जितने बस स्टैंड में लगी हुई थी सब बस को सुरक्षित रखा गया।उन्होंने ये भी बताया कि आग क्यों और कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है और आवेदन लिया जा रहा है।
Subscribe to my channel


