गोली मारने वाला आरोपी युवक की ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर लाठी डंडे से जमकर की धुनाई
गोली मारने वाला आरोपी युवक की ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर लाठी डंडे से जमकर की धुनाई

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* गोली मारने वाला आरोपी युवक की ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर लाठी डंडे से जमकर की धुनाई। जिसका वीडियो हुआ वायरल। पुलिस जांच में जुटी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गोली मारने वाले आरोपी युवक को ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर लाठी डंडे और इट से जमकर की धुनाई।जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।यह वायरल वीडियो बैजनाथपुर ओपी थानां क्षेत्र का बताया जा रहा है और एक सप्ताह पूर्व का बताया जा रहा है।वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्रामीणों के द्वारा पुरुष हो या महिला सभी मिलकर लाठी डंडे और इट से जमकर धुनाई करते नजर आ रहे हैं।हालांकि आरोपी युवक की धुनाई करने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार 7 फरवरी को सहरसा जिले के बैजनाथपुर ओपी थानां क्षेत्र के सबेला मोर के पास उक्त युवक के द्वारा मिठाईं दुकान में नाश्ता करने के बाद विजेंद्र यादव को नाश्ता का पैसा मांगने पर गोली मारकर जख्मी कर दिया था।और घटना को अंजाम देकर भाग रहा था जिसको ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दिया था और पुलिस को सुपुर्द कर दिया था।वही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार की माने तो यह वायरल वीडियो मेरे भी संज्ञान में आया है।इसकी सत्यता की जांच की जा रही है।आवेदन मिलने के उपरांत विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel


