11हजार बिजेली तार की चपेट में आने से 20 वर्षीय मजदूर की करेंट लगने से हुई मौत
11हजार बिजेली तार की चपेट में आने से 20 वर्षीय मजदूर की करेंट लगने से हुई मौत

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* 11हजार बिजेली तार की चपेट में आने से 20 वर्षीय मजदूर की करेंट लगने से हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम। मजदूर पुला का कर रहा था काम उसी दौरान हुआ हादसा।
*एंकर :-* सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहा 11 हजार बिजली की तार की चपेट में आने से 20 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी।मौत की ख़बर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।मजदूर निर्माणाधीन पुल का कर रहा था काम।उसी दौरान सरिया 11 हजार तार में सट गया और करेंट लगने से उसकी मौत हो गयी। घटना सहरसा जिले के बनगांव थानां क्षेत्र की बतायी जा रही है।वहीं पूलिस जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर का नाम भरत कुमार है जो सौरबाजार थानां क्षेत्र के दुहवी गांव वार्ड 9 का रहने वाला बताया जा रहा है।मृतक मजदूर धारीवाल बीयूल्डटेक लिमिटेड कंपनी में मजदूर का काम करता था।आज उसी कंपनी के द्वारा NH पर पूल निर्माण का कार्य करवाया जा रहा था जहाँ सरिया 11 हजार के तार में सट गया और करेंट लगने से उसकी मौत हो गयी।
वहीं मृतक मजदूर के चाचा पप्पू मंडल की माने तो महिषी बनगांव के बीच पुला निर्माण का कार्य चल रहा था और भरत कुमार सरिया खरा कर रहा था उसी दौरान सरिया 11 हजार बिजली के तार में सट गया जिससे वह झुलस गया।उसके बाद झुलसे हुए अवस्था में लेकर सदर अस्पताल लाये जहां अस्पताल पहुंचने के दौरान उसकी मौत हो गयी।
वहीं बनगांव थानां अध्य्क्ष पिंकी कुमारी की माने तो एक घण्टे पहले सूचना मिली कि एक मजदूर की बिजली तार की चपेट में आने से करेंट लगने से मौत हुई है।पुलिस मृतक के मजदूर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप कर जांच में जुटी है।