थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा हत्या में वाँछित दो अभियुक्तों को अवैध तमंचे व आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार
थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा हत्या में वाँछित दो अभियुक्तों को अवैध तमंचे व आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार

*सराहनीय कार्य दिनांक 12.01.2024 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।*
*थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा हत्या में वाँछित दो अभियुक्तों को अवैध तमंचे व आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार ।*
*अभियुक्त मोहित यादव से आलाकत्ल एक विलायती बबूल का डण्डा व अभियुक्त सुमित उर्फ कारे से आलाकत्ल लेदर की बैल्ट बरामद ।*
*अभियुक्तगण के कब्जे से 01-01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 2-2 जिन्दा कारतूस 5 बरामद ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व मनें थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगला तुर्सी की तरफ नहर की पट्टी पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त सुमित उर्फ कारे पुत्र वीरेश निवासी नगला तुर्सी थाना -जसराना –जनपद –फिरोजाबाद को 01 अदद अवैध तमंचा 315बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल लेदर बैल्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है व अभियुक्त मोहित यादव पुत्र हरिश्चन्द निवासी खुदादादपुर थाना जसराना जिला फिरोजाबाद को थाना जसराना की दूसरी टीम द्वारा खुदादादपुर जाने वाले रास्ते के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस व आलाकत्ल एक विलायती बबूल का डण्डा के साथ गिरफ्तार किया गया है । अवैध तमंचो के आधार पर अभियुक्त मोहित उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 13/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व अभियुक्त सुमित उर्फ कारे के विरूद्ध मु0अ0सं0 12/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है । अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
*घटना का विवरण-* वादी राहुल पुत्र ओमकार सिंह यादव निवासी भेडी थाना जसराना फिरोजाबाद द्वारा 04.01.2023 को थाना जसराना पर अपने भाई के विंकल यादव को लाठी, डन्डो व लात घूसों से बुरी तरह मारपीट करने व मरणासन्न स्थित मे छोडकर भाग जाने व ईलाज को ले जाते समय मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध मे रणजीत सिंह आदि 08 नफर के विरूद्ध तहरीर दी गयी थी जिस आधार पर मु0अ0सं0 04/24 धारा 147/148/342/302/506 भादवि0 पंजीकृत किया गया था । जिसमे अभियुक्त पुष्पेन्द्र पुत्र सत्यभान सिंह निवासी नगला नथुआ थाना जसराना फिरोजाबाद को दिनांक 04.01.2024 को व अभियुक्त रणजीत सिंह पुत्र बादाम सिंह निवासी खुदादादपुर थाना जसराना फिरोजाबाद को पुलिस मूठभेठ मे दिनांक 10.01.2024 को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. सुमित उर्फ कारे पुत्र वीरेश निवासी नगला तुर्सी थाना -जसराना –जनपद –फिरोजाबाद
2. मोहित यादव पुत्र हरिश्चन्द निवासी खुदादादपुर थाना जसराना जिला फिरोजाबाद
*बरामदगीः-*
1-दोनों अभियुक्तों से दो तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मोहित-*
1. मु0अ0सं0 259/19 धारा 302/328 भादवि0 थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 50/21 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 04/24 धारा 147/148/342/302/506 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 13/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसराना फिरोजाबाद ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुमित उर्फ कारे-*
1. मु0अ0सं0 04/24 धारा 147/148/342/302/506 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 12/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसराना फिरोजाबाद ।
*गिरफ्तारी करनें वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 विनय कुमार मिश्र थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 जयचन्द्रबाबू शर्मा थाना जसराना फिरोजाबाद
3. उ0नि0 जगदीश सिह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. हे0का 02 सहदेव सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
5. है0का0 633 संजीव कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
6. है0का0 389 हेमन्त गौतम थाना जसराना फिरोजाबाद ।
7. का0 574 रोहित कुण्डू थाना जसराना फिरोजाबाद ।
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



