*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* सहरसा में रफ्तार का कहर। एक मासूम बच्ची समेत 3 की मौत 3 जख्मी। हादसे की खबर से परिजन में मचा कोहराम।
*Anchor :-* बिहार के सहरसा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है।जहां जिले के अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।बताया जा रहा है कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के कपसिया पुल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया जिसमें एक तीन साल मासूम बच्ची समेत दो लोगो की मौके पर मौत हो गई।मृतक की पहचान की पहचान नारायण शाह और उसकी तकरीबन 3 वर्षीय नतनी आशिका कुमारी के रूप में की गई है।जबकि इस घटना में मृतक नारायण शाह की पुत्री नूतन कुमारी गंभीर रूप से घायल है जिसे स्थानीय पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।बताया जा रहा है कि नारायण शाह अपनी पुत्री और नतनी के साथ बाइक पर सवार होकर सहरसा से पतरघट जमहारा गांव अपना घर लौट रहे थे।इसी दौरान सौरबाजार थाना क्षेत्र के कपसिया पुल के।समीप सड़क हादसा का शिकार हो गए जिसमें नाना नतनी की मौत हो गई।हादसे की खबर परिवार वालों को मिलते ही उनके बीच कोहराम मच गया।
वहीं सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्साराज-सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग NH-107 भटपुरा गांव के समीप अनियंत्रित अज्ञात चार चक्का वाहन ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया और मौके से वाहन लेकर चालक फरार हो गया।जिसमें एक 55 वर्षीय उमेश राम की मौत हो गई।जबकि बाइक सवार दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए।जिसे इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर उमेश राम,बीरबल कुमार,मंटुन कुमार अपना घर बनमा इटहरी के रसलपुर वार्ड नं0-12 से तरियामा गांव जा रहे था।इसी दौरान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गए।फ़िलहाल सौरबाजार और सिमरी बख्तियारपुर थाने की पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।