थाना अध्यक्ष को ढोल नगाड़े के साथ किया विदा
थाना अध्यक्ष को ढोल नगाड़े के साथ किया विदा

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* थाना अध्यक्ष को ढोल नगाड़े के साथ किया विदा। सहरसा में 5 KM पैदल चल स्थानीय लोगों ने दी विदाई, वीडियो आया सामने।
*एंकर :-* सोनवर्षाराज प्रखण्ड क्षेत्र बसनही थाना परिसर में सोमवार को थाना के निवर्तमान थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया तथा नए थानाध्यक्ष का अभिनंदन।आयोजित कार्यक्रम में बसनही थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ,समाजसेवी व अन्य बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।कार्यक्रम की उपस्थित लोगो ने निवर्तमान थानाध्यक्ष को शाल फूल माला एवं बुके देकर सम्मानित किया।मौके पर उपस्थित थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि समेत स्थानीय लोगों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ बसनही परिसर में विदाई के समय इक्ट्ठा होने लगी।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष शिवेंद्रनारायन सिंह ने किया।उन्होंने कहा कि इन्होंने अन्य थाना प्रभारियों के लिए अपनी कार्यशैली से प्रेरणा देने का कार्य किया है। अपनी उपलब्धि से यह जनमानस के बीच लोकप्रिय रही। हर केस को बारीकी से अनुसंधान कर जुर्म करने वालो को सलाखों के पीछे पहुंचाया।वही निवर्तमान थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में ट्रांसफर और पोस्टिंग एक नियमित प्रक्रिया है जो लगा रहेगा।लेकिन लम्बे समय तक कहि रहने पर लोगों से लगाव हो जाता है जो भूलने योग्य नही।यहां के लोगों ने जो सम्मान और सहयोग दिया है वो सराहनीय रहा जिस वजह से हमे यहां काम करने में आसानी हुई।वही विदाई के क्रम में स्थानीय लोगो ने अविनाश कुमार सिंह के साथ भाड़ी संख्या में ढोल नगारे के साथ बसनही परिसर से करीब 5किलोमीटर दूर तक पैदल चलकर नम आंखों से विदा किया।वहीं कार्यक्रम में मुखिया रामलगन यादव,कुमार सिंह,दीपक मिश्रा,पूर्व मुखिया सुदिष्ट यादव,
बौवा खां,कुमार सिंह,नरनाथ मंडल, गौरव कुमार,चंदन ठाकुर,सोनू भगत,दीपक भगत,बबलू भगत,समिति प्रतिनिधि अनिल साह,वार्ड सदस्य अनील कुमार साह,पप्पु कुमार,नागेंद्र प्रसाद गुप्ता,प्रमोद सादा,डिस्को,पप्पू समेत भाड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Subscribe to my channel


