बारिश ने मचाई तबाही क्षेत्र के किसानों को किया पूरी तरह से बर्बाद
बारिश ने मचाई तबाही क्षेत्र के किसानों को किया पूरी तरह से बर्बाद

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
बारिश ने मचाई तबाही क्षेत्र के किसानों को किया पूरी तरह से बर्बाद
चित्रकूट जनपद के ब्लाक पहाड़ी तहसील राजापुर थाना सरधुआ अंतर्गत बिना मौसम अचानक बारिश होने से पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दिया चिल्लीमल पंप कैनाल अंतर्गत सिंचित पूरे क्षेत्र के कई गांव में किसानो की दुर्दशा देखने से बहुत ज्यादा दुख हो रहा है कई हजार कुंतल धान की फसल खुले आसमान के नीचे होने की वजह से बर्बाद हो गई जनपद के जिम्मेदारों ने अगर ध्यान दिया होता समय से इस क्षेत्र में सरकारी खरीद प्रारंभ करवा दिया जाता तो शायद ऐसा किसानों के साथ अत्याचार ना होता मौजूदा सरकार ने किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया है जनपद के जिम्मेदारों ने अपने आंखों पर बांधी काली पट्टियां नहीं खोली शायद खोल दिया होता तो आज इस क्षेत्र का किसान परेशान ना होता अब इस क्षेत्र में किसान अपने बच्चों के पेट कैसे भरेंगे बहुत ही दयनीय स्थित है हिंदुस्तान का सबसे गरीब एरिया बुंदेलखंड बुंदेलखंड में भी सबसे गरीब एरिया तिरहार क्षेत्र कब ध्यान देगी सरकार कब सुधरेंगे किसानो की स्थिति आने वाले समय में चुनाव पर इसका असर जरूर पड़ेगा
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



