
*False FIR के शिकार से बचा एक परिवार*
आज दिनांक 2 दिसंबर 2023 को आवेदिका शाहजहां बेगम पत्नी स्वर्गीय मंगल खान निवासी कच्चा टूंडला थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद उम्र लगभग 70 वर्ष ने महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला पर आकर तहरीर किया कि मेरे बेटे साजिद खान ने अपनी पत्नी, सास, साले व अन्य ससुरालीजनों के साथ मिलकर मुझे घर से निकाल दिया है। मैं दर-दर की ठोकरे खाती हुई यहां वहां घूम रही हूं। कृपया आप मेरी मदद करें ।
एडीजी मैम, आगरा जोन, आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ के आदेश के क्रम में, जनपद फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशीष तिवारी के नेतृत्व में, के नोडल अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सर्वेश कुमार मिश्र के निर्देशन में क्षेत्राधिकार महोदय टूंडला व सदर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे *ऑपरेशन जागृति* के चलते हुए उक्त संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक महिला थाना रंजना गुप्ता तथा महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अलवीना पठान मय हमराह महिला आरक्षी सावित्री थाना हाजा से रवाना होकर मौके पर पहुंचकर जानकारी की तो मामला कुछ और पाया। इसलिए दोनों पक्षों को महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला पर बुलाकर काउंसलिंग की गई तो पाया कि आवेदिका शाहजहां बेगम के बेटे साजिद तथा जावेद अली के बीच में मकान के बंटवारे को लेकर विवाद है। एक भाई मकान बेचना चाहता है, तो दूसरा भाई बेचना नहीं चाहता है। किंतु अपनी माता को आगे करके अर्थात महिला को आगे करके थाने पर झूठा प्रार्थना पत्र दिया गया कि एक मां को अर्थात आवेदिका शाहजहां बेगम उपरोक्त को उसके बेटे द्वारा उत्पीड़न कर, घर से निकाल दिया गया। लेकिन प्रभारी निरीक्षक महिला थाना रंजना गुप्ता व महिला चौकी प्रभारी अलविना पठान द्वारा जब दोनों पक्षों की अथक प्रयास कर काउंसलिंग की गई तो उन लोगों को एहसास हुआ कि हम अपने-अपने लालच में अपनी मां को मोहरा बनाकर थाने पर गलत सूचना दे रहे हैं और झूठी एफआईआर दर्ज करा रहे हैं। जिससे हमारी माता को इस 70 साल की उम्र में थाने और कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ेंगे। जो कि हमारे लिए शर्मनाक बात है। दोनों पक्षों को एहसास होने के बाद दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी गलती को मानते हुए थाने पर आपसी सहमति से समझौता किया। दोनों पक्षों ने पुलिस का धन्यवाद किया कि हम अपने लालच को पूरा करने के लिए एक बहुत बड़ी गलती करने जा रहे थे। लेकिन आपकी काउंसलिंग से हम गलत कदम उठाते-उठाते और झूठी एफआईआर दर्ज कराते-कराते बच गए। हम पुलिस का धन्यवाद करते हैं। उसके बाद दोनों पक्ष मन-मुटाव को दूर करते हुए आपस में गले मिले और राजी खुशी अपने-अपने घर को लौट गए।
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



