सदर अस्पताल में दो दिन से पड़ी है लावारिस लाश
सदर अस्पताल में दो दिन से पड़ी है लावारिस लाश
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* सदर अस्पताल में दो दिन से पड़ी है लावारिस लाश। मरीज और परिजन शव के बदबू से हो रहे परेशान, बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई थी मौत।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से ख़बर आ रही है जहाँ बीते रविवार देर शाम से ही एक बुजुर्ग की लावारिस लाश सदर अस्पताल परिसर के बरामदे पर पड़ा हुआ है।लाश की बदबू से भर्ती मरीज और उनके परिजन को हो रही है काफी दिक्कत।सदर अस्पताल प्रशासन लापरवाह बना हुआ है।लावारिश लाश की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार लावारिश बुजुर्ग का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा था।बीते रविवार को देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी।मौत के बाद रूप से निकलकर बुजुर्ग का शव सदर अस्पताल के आपातकालीन कमरा के सामने बरामदे पर अस्पताल के कर्मियों के द्वारा रख दिया गया है।जो शव अब काफी बदबू दे रहा है।लोग बदबू से हलकान परेशान है।
वहीं भर्ती मरीज के परिजन सोनू कुमार की माने तो ये इमरजेंसी वार्ड के सामने है और रविवार से ही है।इसका कोई माँ बाप नहीं है लावारिस है ।अस्पताल आता है लोग स्वास्थ्य सही करने को लेकर लेकिन यहां तो लोग बीमार ही न पड़ेगा।काफी बदबू दे रहा है खड़ा रहना यहां मुश्किल है।यहां अस्पताल कर्मियों को बोला जा रहा है कोई सुनने को तैयार नहीं है।उन्होंने ये भी कहा कि अस्पताल प्रशासन का कोई मोबाइल न भी कहीं लिखा हुआ निहि है जो कहा जा सके ये शव को हटवाया जाय।
वहीं सदर अस्पताल में ड्यूटी कर रहे गार्ड सोनू कुमार की माने तो रविवार से ही लावारिश मरीज का शव पड़ा हुआ है कोई देखने वाला नहीं है।बहुत बदबू दे रहा है लोगों को काफी परेशानी हो रही है।अस्पताल प्रशासन अभी तक इसको हटा नहीं रहा है।
वहीं इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधक सिंपी कुमारी ने बतायी की लावारिश व्यक्ति की मौत हुई है पुलिस को सूचना आज मंगलवार को दे दी गयी है ,पुलिस अभीतक आयी नहीं है।उन्होंने ये भी बताया कि लावारिश व्यक्ति कहाँ का था और कौन है इसका अभी पता नहीं चल पाया है।