ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत बैनीवाल गार्डन में विभिन्न छात्र छात्राओं संग गोष्ठी आयोजित
ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत बैनीवाल गार्डन में विभिन्न छात्र छात्राओं संग गोष्ठी आयोजित

टूंडला फिरोजाबाद
*ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत बैनीवाल गार्डन में विभिन्न छात्र छात्राओं संग गोष्ठी आयोजित*
पूरा मामला नगर टूंडला में स्थित बेनीवाल गार्डन से जुड़ा हुआ है
आज दिनांक 17 11 2023 को जनपद फिरोजाबाद के टूण्डला में ऑपरेशन जागृति अभियान के अन्तर्गत पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण द्वारा थाना टूण्डला क्षेत्रान्तर्गत बैनीवाल गार्डन में विभिन्न ग्रामों पंचायतों के ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, कोटेदार, महिलाओं बालिकाओं छात्र छात्राओं व अन्य सम्भ्रांत व्यक्तियों को ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा द्वारा बताया गया कि जनपद की पुलिस व प्रशासनिक टीम यूनीसैफ के पदाधिकारियों के माध्यम से 13 एनजीओ व 18 मनोवैज्ञानिकों संग जनपद के समस्त ग्रामों में जाकर महिलाओं बालिकाओं व उनके अभिभावकों संग संवाद स्थापित कर उनके साथ काउसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराएंगे । उनको साइबर बुलिंग व यौन शोषण से बचाव हेतु जागरूक व सचेत करते हुए उनको उनके अधिकारों व सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करेंगे
इस दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारीगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे
*जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट *
Subscribe to my channel


