छठ महापर्व के आयोजन हेतु तैयारी के लिए एक बैठक
छठ महापर्व के आयोजन हेतु तैयारी के लिए एक बैठक

संवाददाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
दिन बुधवार को सनराइज क्लब गम्हरिया के अध्यक्ष श्री अजय प्रसाद यादव जी के अध्यक्षता में छठ महापर्व के आयोजन हेतु तैयारी के लिए एक बैठक क्लब के सभी पदाधिकारी तथा गम्हरिया ग्राम के सम्मानित ग्रामीणों के बीच सुंदरबांध छठ घाट पर किया गया जिसमें सर्वसम्मति से छठ घाट की साफ सफाई तथा टेंट साउंड जनरेटर तथा भक्ति जागरण कराने हेतु तैयारी पर विचार विमर्श किया गया l इसकी विधिवत तैयारी के लिए पुन: 5 नवंबर 2023 दिन रविवार को सनराइज क्लब के सभी पदाधिकारी तथा गम्हरिया के सभी सम्मानित ग्रामीणों के बीच एक बैठक देवी धाम के प्रांगण में सुबह 7:00 से रखा गया है l
आज के इस बैठक में मुख्य रूप से सचिव नीरज कुमार कुशवाहा, उपसचिव निरंजन पासवान, संगठन सचिव मंजेश राम, सक्रिय सदस्य जितेंद्र जोशी, दिलीप पासवान, सुनील यादव, विकेश यादव, जितेंद्र यादव, मल्लू मेहता, फातुली राम, चान्सि यादव, छोटे लाल यादव, धर्मेंद्र यादव, चंद्रदेव यादव, सदानंद यादव, सुरेंद्र यादव, सहित काफी लोग उपस्थित थे l
Subscribe to my channel



