Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

डायल 112 पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान

डायल 112 पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान

Spread the love

चित्रकूट । डायल 112 पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान चतुर्थ चरण के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के संबंध में पुरानी कोतवाली परिसर ,चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी ,रामघाट पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । 112 डायल 112 लखनऊ मुख्यालय से आई अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोहिनी पाठक ने छात्र-छात्राओं को चित्रकूट इंटर कॉलेज में 112 पीआरबी सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि तीन बातों को हमेशा याद रखें कि पहले खुद गलती न करें, किसी से डर नहीं यदि डालें और खतरा महसूस करें तो 112 डायल करें इसमें यह टोल फ्री नंबर है पैसा नहीं लगता जैसे ही आप कॉल करेंगे लखनऊ मुख्यालय में कॉल आएगी यहां से लोकेशन ट्रेस करके 112 पीआरबी पुलिस आपके पास पहुंचेगी और आपकी समस्या का समाधान करेगी। मौजूदा योगी सरकार महिलाओं, बालिकाओं ,वृद्धजनों जरूरतमंद व आपदा ग्रस्त लोगों की रक्षा सुरक्षा के लिए बेहद संवेदनशील है । उन्होंने बताया कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में योगी जी द्वारा रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक निशुल्क सेवा दी जाती है क्योंकि महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में है कोई भी बालिका व महिला अपने आपको कमजोर और भयभीत न समझे। कोई भी आकस्मिक आपदा आए आप 112 डायल करें आपकी समस्या का समाधान होगा उन्होंने कहा कि आप अपनी आंखों से गलत होते मत देखिए कहीं गलत हो रहा है इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें पुलिस की पीआरबी गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत देने का काम करेगी डायल करने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाता है जो भी कॉल करेगा उसका नाम ओपन नहीं किया जाता इसलिए कहीं भी कोई समस्या विपदा आपदा आती है तो 112 जरूर डायल करें । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वृद्ध जनों जो 60 साल से ऊपर हैं उनके लिए सवेरा योजना लागू की गई है यदि वृद्ध जन आधी रात को भी किसी आवश्यकता के लिए डायल 112 को सूचना देते हैं तो उनकी सेवा पुलिस करने को तत्पर रहेगी उन्होंने छात्राओं से कहा कि अपने घर में आसपास पडोस में 60 साल के ऊपर जो वृद्ध जन हैं उनका पंजीकरण डायल 112 में जरूर कराएं ताकि उनकी सेवा आवश्यकता पड़ने पर पुलिस द्वारा की जा सके। जनता की सुरक्षा करना पुलिस का दायित्व ही नहीं धर्म भी है। छात्राओं से कहा कि रास्ते में कहीं एक्सीडेंट आगजनी राहजनी होती कोई भी घटना देखें तो बिना किसी भय के 112 डायल कर सकते हैं इससे आगे की दुर्घटनाएं रोंकी जा सकती हैं। अपर एसपी ने छात्राओं द्वारा पूंछे गए सवालों का जवाब दिया उनके प्रश्न सुनकर समाधान दिया। छात्रों के इस प्रश्न को सुनकर कि इलाकाई पुलिस महिलाओं व बालिकाओं की थाने में सुनवाई नहीं करते । इस पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए संवेदनहीन पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली की निंदा करते हुए कहा कि महिलाओं व बालिकाओं के प्रति यहां के पुलिसकर्मी थाना इंचार्ज अपना रवैया बदलें और शासन की मनसा अनुरूप महिलाओं बालिकाओं के प्रति संवेदनशील होकर इनकी समस्याओं का समाधान करें। कोतवाली कर्वी में तैनात महिला सिपाही शीलू पाठक अंजलि ने सभी बालिकाओं को डायल 112 की सेवा संबंधी पंपलेट बांटे ।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान ने अपर पुलिस अधीक्षक मोहिनी पाठक कुछ कुछ देकर स्वागत किया और कहा कि यह कार्यक्रम हम सबके लिए और छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा इसके लिए उन्होंने उनका आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर लखनऊ से आए कलाकारों ने महिला सुरक्षा, दुर्घटना, विभिन्न आपदाओं पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर सभी को जागरूक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में शहर कोतवाल अजीत कुमार पांडेय वरिष्ठ निरीक्षक अपराध शाखा आशुतोष तिवारी पीयूष श्रीवास्तव विनोद यादव उत्तम सिंह जय मौर्य शीलू पाठक अंजली शिक्षक फूलचंद चंद्रवंशी लालमन शंकर यादव संतोष विश्वकर्मा लक्ष्मी देवी रंजना सिंह कीर्ति मिश्रा आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता विजय कुमार पांडेय द्वारा किया गया

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com