Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
दो अबैध हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
दो अबैध हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

*दो अबैध हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार*
सुभाष रिपोर्टर सहरसा बिहार
सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र अंतर्गत की गोलमा पश्चिमी पंचायत के पिपरा वार्ड नंबर 4 अरजूना पुल के समीप से एक लोडेड देशी कटा और एक मासकेट और 4 जिंदा कारतुस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफतार।
ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि सुबह गशती के दौरान ए एस आई अनिरुध यादव और अन्य पुलिस जबान के सहयोग से नबल यादव पिता हरिशचंद्र को पिपरा पुल के पास से गिरफतार किया है पंकज झा के साथ कुछ जमीनी विवाद चल रहा था। जिसके उपर आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा सहरसा
Subscribe to my channel

