स्व० गंगा प्रसाद लोक कल्याण सेवा समिति के द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण/ स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
स्व० गंगा प्रसाद लोक कल्याण सेवा समिति के द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण/ स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

स्व० गंगा प्रसाद लोक कल्याण सेवा समिति के द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण/ स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन।।
योगेंद्र प्रताप सिंह रिपोर्ट

मर्का, बबेरू – नेत्र परीक्षण शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क आयोजन स्व. गंगा प्रसाद लोक कल्याण सेवा समिति बबेरू के तत्वाधान में ग्राम मर्का के जूनियर हाई स्कूल विद्यालय पर हुआ सम्पन्न।
शिविर संयोजक यादव महासभा बांदा के यशस्वी जिलाध्यक्ष देवराज यादव एवं व्यवस्थापक मर्का प्रधान मुलायम सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एमएमडी हॉस्पिटल बबेरू से डा मेहनाज नादिरखां गाइनेकोलॉजिस्ट ने लगभग 73 मरीजों को देखा व नि: शुल्क दवावितरण किया एवं नेत्र परीक्षण शिविर सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड चित्रकूट के अनुभवी डाक्टर पंकज गुप्ता जी ने लगभग 125 मरीजों की नेत्र परीक्षण किया व 27 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया व लगभग आधा सैकड़ा लोगों को चश्मा वितरण किया।
इस स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर से आम जनमानस में खुशी की लहर बुजुर्गों का आशीर्वाद व उत्साह देखने को मिला शिविर संयोजक व ब्यवस्थापक ने आने वाले समय में हर गांव में शिविर लगाकर स्वास्थ्य लाभ का अभियान चलाने को कहा।
इस मौके पर ननकूराम यादव पूर्व प्रधान, रामकुमार ,शीतल,राजाभइया देशराज, सोमनाथ, अनिल पाल,बुद्धराज, पंडित देवेन्द्र सिंह,सामवेद मीडिया प्रभारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Subscribe to my channel



