दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण निशुल्क उपलब्ध और मरम्मत कराने एलिम्को द्वारा अधिकृत बिक्री एवं मरम्मत एजेंसी आसरा का शुभारम्भ किया गया
दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण निशुल्क उपलब्ध और मरम्मत कराने एलिम्को द्वारा अधिकृत बिक्री एवं मरम्मत एजेंसी आसरा का शुभारम्भ किया गया

आगरा
आज माननीय सांसद महोदय श्री राजकुमार चाहर जी एवं मा भगवान कुशवाह विधायक और उत्तम काका जी ब्लॉक प्रमुख ग्वालियर रोड, ककुआ में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण निशुल्क उपलब्ध और मरम्मत कराने एलिम्को द्वारा अधिकृत बिक्री एवं मरम्मत एजेंसी आसरा का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मा उत्तम काका ब्लॉक प्रमुख बरौली अहीर एक समर की घोसडा ऑफिस के लिए मुख्य अतिथि मा राजकुमार चाहर जी दिव्यांगो नगर महापालिका और अन्य अपनी तरफ दो दिव्यांग प्रतिनिधि बनाने की बात कही सम्मनित मा भगवान सिंह कुशवाह जी ने दिव्यांग को दिव्यांग हित की बात कही विधायक जी मा गुटियरी लाल दुबेश जी दिव्यांगो के लिए आगरा जनपद में दो नॉमिनेट पार्षद होने चाहिएं श्री हिम्मत सिंह प्रधान श्री भूप सिंह इंदौलिया श्री रामेश्वर बाकी रामेश्वर बघेल राजवीर दिवाकर राजेश यादव राजेंद्र बघेल रविंद्र कुमार अरुण कुमार बॉबी गोला रमेश पहलवान 345 दिव्यांग भाई बहिनों के राजिस्तेषण फार्म भरवाए आगरा एलिम्को में 500 लगभग दिव्यांग ने ऑफिस उद्घाटन में भाग लिया
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



