सहरसा में महिला की हत्या, पति गिरफ्तार। दो साल पहले हुई थी शादी, एक दिन पहले ही आई थी ससुराल।
सहरसा में महिला की हत्या, पति गिरफ्तार। दो साल पहले हुई थी शादी, एक दिन पहले ही आई थी ससुराल।
*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* सहरसा में महिला की हत्या, पति गिरफ्तार। दो साल पहले हुई थी शादी, एक दिन पहले ही आई थी ससुराल।
*एंकर :-* सहरसा में दहेज प्रताड़ना को लेकर सरप्राइज में एक महिला को मौत की सजा मिली है यह सुनकर आप भी चौंक गए होंगे सरप्राइस में महिला को आखिर मौत की सजा क्यों मिली दरअसल सहरसा में एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है जहां महिला को सरप्राइस देने का प्रलोभन देकर पति ने मायके से अपने घर ले आया जहां उन्हें सरप्राइस देने की बात कही गई थी लेकिन जैसे ही महिला को मायके से अपने घर ले आया तो रात के अंधेरे में उस महिला के साथ एक ऐसी घटना घट गई जिसे सुनने के बाद हर कोई सोचने को मजबूर हो चुके है ।
दरअसल सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार स्थित पुरानी राइस मिल के रहने वाले राहुल गुप्ता ने अपनी पत्नी दीपा कुमारी को मायके से अपने घर लाया था दीपा कुमारी की शादी 2 साल पूर्व राहुल गुप्ता के साथ हुई थी शादी होने के बाद महज कुछ ही दिनों बाद महिला के साथ दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे जिसके बाद महिला अपने मायके चली गई इस बीच दहेज लोभी पति राहुल गुप्ता के दिमाग में एक ऐसा घिनौना प्लान बना जिसके बारे में आप कभी सोच भी नहीं सकते है जिस महिला को सरप्राइस देने का प्रलोभन दिया लेकिन उस महिला को क्या पता कि सरप्राइस गिफ्ट मौत मिलेगी । महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है मृतक दीपा कुमारी के मायके वालों की माने तो पहले उन्हें सरप्राइज़ गिफ्ट का प्रलोभन दिया जब दीपा को मायके से अपने घर ले आया तो ससुराल वालों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया उनके माने तो लगातार उनकी बेटी दीपा कुमारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते थे दहेज की मांग की जा रही थी 2 साल पहले उनकी शादी हुई थी घटना की जानकारी जैसे ही उनके परिजनों को मिली तो जब उनके ससुराल पहुंचे तो नजारा देख कर चौक गए फिर क्या था उन्होंने आनन-फानन में सदस्य ने पुलिस को सूचना दी पुलिस भी मौके पर पहुंची । फिलहाल पुलिस ने दहेज लोभी पति राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई ।