आग की लपटों ने जंगल को अपने आगोश में ले लिया
आग की लपटों ने जंगल को अपने आगोश में ले लिया

एंकर– चित्रकूट के जंगलों में इस समय भीषण आग लगी हुई है आग की लपटों ने जंगल को अपने आगोश में ले लिया है जिससे कई किलोमीटर तक जंगल में लगे पेड़ पौधे व औषधि जलकर राख हो रहे है। जिससे वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है बावजूद इसके वन विभाग चैन की नींद सो रहा है। आपको बता दें कि मड़ैयन वन रेंज के लल मट्टा के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिससे लगातार जंगल की ओर आग बढ़ रही है आप की चपेट में आने से जंगल में लगे कई बेशकीमती औषधियां पेड़ पौधे जलकर राख हो रहे हैं वही जंगली जीव जंतुओं को भी आप की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। यह आग पाठा क्षेत्र के जंगलों में भी आग लगी हुई है जिससे कई किलोमीटर तक के जंगल जलकर राख हो चुके हैं बावजूद इसके वन विभाग चैन की नींद सो रहा है वन विभाग के नर्सरी कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है जो यह नाकाफी साबित हो रहा है बताया जा रहा है कि गर्मी के दिनों में हर वर्ष महुआ बीने जाने वाले लोग महुआ बीनने के बाद पत्तियों में आग लगा देते हैं जिससे आग जंगल की ओर बढ़ जाती है और जंगल जलकर राख होने लगते हैं फिलहाल वन विभाग जंगल में लगी आग से अनजान बना हुआ है।
Subscribe to my channel



