Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड

हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत डगर निवासी अखिलेश सिंह इन दिनों भारतीय रेलवे की लापरवाही की खामियाजा भुगत रहे हैं

Spread the love

हरिहरपुर। ओपी क्षेत्र अंतर्गत डगर निवासी अखिलेश सिंह इन दिनों भारतीय रेलवे की लापरवाही की खामियाजा भुगत रहे हैं। अखिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि वे एक छोटे किसान है जो खेती से संबंधित छोटे छोटे कार्य करते हैं व अपने परिवार का भरण पोषण हेतु चूजे की बिक्री कर अपना जीवन यापन करते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 12 अप्रैल को गाड़ी संख्या 18310 जम्मूतवी एक्सप्रेस में अंबाला से रेलवे स्टेशन से चोपन के लिए चार पेटियों में 260 कड़कनाथ चूजे 11700 रुपये में लिया था और माल लोड कराया था। पर उनका माल जैसे ही चोपन स्टेशन पर पहुंचा अखिलेश सिंह अपने माल को उतरवाने को लेकर रेलवे कर्मचारियों के आगे पीछे चक्कर काटने लगे पर वँहा मौजूद रेलवे अधिकारियों ने माल नही उतरने की सूचना मिलने के बाद भी मामले की संज्ञान लेना मुनाशिब नही समझा और उनका माल नही उतर सका और ट्रेन छूट गई। पर इसके बाद रेलवे के कर्मचारियों के द्वारा हर स्टेशन पर माल उतरवाने के लिए झूठा आश्वासन दिया जाने लगा और अंत में वो चार पेटी माल सम्भलपुर में उतारा गया उसके बाद पुनः वापस चोपन स्टेशन पर मंगाया गया। और रेलवे कर्मचारियों के द्वारा फिर से 15 अप्रैल 2022 को अखिलेश सिंह को बुलाया गया। जब स्टेशन पर अखिलेश सिंह ने चूजों को देखा तो 260 में 181 चूजे ही जीवित अवस्था मे थे उसमे से भी 30-40 चूजे ऐसे थे जो कि बचने लायक नही थे। इस पर उन्होंने अपने माल को रिसीव करने से मना कर दिया उसके बाद वँहा मौजूद रेलवे के कर्मचारियों के द्वारा अखिलेश सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया गया और जबरन माल रिसीव करवाने के लिए दबाव दिया जाने लगा। इधर रेलवे की वजह से हुई लापरवाही के कारण अखिलेश सिंह को जो नुकसान हुई थी इस वजह से कर्मचारियों व उनके बीच नोंक झोंक होने लगी। इस दौरान चोपन रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों के द्वारा अखिलेश सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया गया। इधर अखिलेश सिंह ने पूरे मामले में हुए नुकशान के लिए रेलवे के अधिकारियों व रेलवे मंत्री को ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई है।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com