डीलर पर ग्रामीणों ने कम राशन देने का लगाया आरोप ,दिया आवेदन.
डीलर पर ग्रामीणों ने कम राशन देने का लगाया आरोप ,दिया आवेदन.

रिर्पोट – ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर- बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के कांप पश्चिमी पंचायत के ग्रामीणों ने डीलर पर राशन कम देने का आरोप लगाया है। लाभुक चंदन कुमार भगत ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी सौरबाजार को आवेदन दिया है। लाभुक चंदन भगत समेत अन्य लोगों ने कहा है कि जन वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाला राशन डीलर अजीत कुमार ठाकुर के द्वारा पर यूनिट पर एक किलो कम राशन दिया जाता हैं। बतादें कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न डीलरों के द्वारा राशन वितरण में धांधली हो रही है। कभी तो लाभुक अक्सर शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुंचते हैं। कभी सरकारी मूल्य से अधिक राशि लिए जाने तो कभी कई महीनों तक राशन नहीं दिए जाने की शिकायत करते हैं। दर्जनों लाभुको ने बताया कि डीलर से पूरा राशन मांगने पर कहा जाता है कि जहां जाना है जाओ , हम पुरा राशन नहीं देंगे, गेहूं तो आता ही नहीं है। शिकायत करने पर जांच के नाम पर खानापूर्ति होता है। लाभुकों ने पंचायत के उप मुखिया ,उप सरपंच एवं वार्ड सदस्य से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया लेकिन उन्होंने जन वितरण प्रणाली के अधिकारियों को आवेदन देने की बात कहा। हालांकि कई जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार द्वारा निशुल्क गरीब लोगों को राशन उपलब्ध कराया जाना है। इसमें लापरवाही ठीक नहीं है। डीलर अजीत कुमार ठाकुर ने कहा कि आरोप लगाने वाले को कौन रोक सकता है। ऐसे किसी के बहकावे में कुछ लोग आरोप लगाते हैं। यह आरोप बेबुनियाद है।
इस संबंध में बीएसओ अजीत कुमार से बात करना चाहा लेकिन स्विच ऑफ बताया।
Subscribe to my channel

