भूमि विवाद में मारपीट, महिला समेत चार लोग जख्मी
भूमि विवाद में मारपीट, महिला समेत चार लोग जख्मी

रिपोर्ट – ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर – बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना अंतर्गत मधेपुरा टोला कांप में विवादित जमीन में एक पक्ष के द्वारा ईट गिराया गया था। दूसरा पक्ष के द्वारा विरोध किया तो एक पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट किया जिसमें महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी सौरबाजार में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने नाजुक स्थिति को देखते हुए रंजू कुमारी एवं नवल कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। वही विभा कुमारी एवं अविनाश कुमार सीएचसी में ही इलाजरत हैं। जख्मी रंजू कुमारी ने बताया कि मेरे बसोवास की भूमि के कुछ हिस्से को कब्जा करने को लेकर बिपक्षी उमाकांत यादव,राजीव रंजन साकेत सुमन, विक्रम कुमार ने ईट गिरा दिया है। विरोध किया तो सभी मिलकर हमलोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। एक पक्ष के लोगों ने बताया कि यह आरोप बेबुनियाद हैं। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों से थाना में आवेदन नहीं दिया गया था।