सहरसा बिहार ग्रामीण विकास सेवा संस्थान ने गरीब बालिकाओं के बीच किया कंबल का वितरण
ग्रामीण विकास सेवा संस्थान ने गरीब बालिकाओं के बीच किया कंबल का वितरण

रिर्पोट- ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर- बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण विकास सेवा संस्थान प्रधान कार्यालय गम्हरिया में संस्थापक ललन कुमार के नेतृत्व में ठंड को बढ़ते ही संस्थान के सौजन्य से शनिवार को करीब सैकड़ों गरीब बालिकाओ के बीच कंबल की वितरण किया गया है। संस्थापक ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए संस्थान के सौजन्य से सैकड़ों गरीब बालिकाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया, उन्होंने ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में जरुरत मंद लोगों की मदद के लिए प्रयास किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके। संस्थापक प्रभारी त्रिभुवन कुमार ने बताया कि कड़ाके की ठंडी में आर्थिक तंगी के कारण ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े नहीं ले पाते हैं। ऐसी वजह से संस्थान आगे आई है।
उसी दौरान कांप पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया अनमोल भगत, डीएल कॉलेज बैजनाथपुर के पूर्व प्राचार्य राजकिशोर यादव, चन्दौर पुर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया अवधेश यादव, डां सुमन्त राव, सरपंच बैचन तांती, बाबा गोरी शंकर ठाकुर, महंथ हनुमान दास त्यागी , संतोष कुमार, छत्री कुमार, मन्टुन कुमार ,अमित कुमार संवेदक, सुमित कुमार बिट्टू समेत अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रधान कार्यालय का उद्घाटन किया। लोगों ने संस्थान के प्रति खुशी जाहिर की।
Subscribe to my channel



